• सोशल मीडिया लिंक
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
बंद करे

पावई माता मंदिर

श्रेणी धार्मिक

भिण्ड जिले के विकासखण्ड अटेर में स्थापित पावई माता मंदिर का इतिहास करीब एक हजार वर्ष पुराना है। इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में गुर्जर प्रतिहार राजाओं ने करवाया था। पावई गांव में विराजमान माता के दर्शन के लिए नवरात्रि के समय भक्तों का तांता लगता है, नवमी और दशहरा के दिन यहां पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।
मंदिर के पुजारी श्री किशुन दास जी ने बताया है कि राजस्थान प्रदेश में प्रसिद्ध मंदिर माता करौली देवी और पावई माता दोनों बहन हैं, भिण्ड जिले से जो भी श्रद्धालु करौली माता के दर्शन करने जाते हैं उन्हें वापस आकर पावई माता के दर्शन करने होते हैं तभी उनका पूजा-अर्चन सफल माना जाता है।

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर है, जो भिंड से लगभग 75 किमी दूर है|

ट्रेन द्वारा

नजदीकी रेलवे स्टेशन भिंड रेलवे स्टेशन है।

सड़क के द्वारा

यहाँ भिण्ड मुख्यालय बस स्टैंड से अम्‍लेहदा, ऐतहार, पि‍थनपुरा होते हुए सड़क के माध्यम से पहुँचा जा सकता है जो लगभग 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।