बंद करे

अटेर का किला

दिशा
श्रेणी ऐतिहासिक

इसका निर्माण भदौरिया राजा बदन सिंह, महा सिंह और बखत सिंह द्वारा 1664-1668 के काल में किया गया था इनके नाम पर इस क्षेत्र को “भदावर” के नाम से जाना जाता है l यह चंबल की गहरी वादियों के अन्दर स्थित है l वर्तमान में यह खंडहर की अवस्था में है l यह भिंड शहर के पश्चिम में 35 किलोमीटर दूर स्थित है। यहाँ जाने के लिए प्रातः 6 बजे से सायं 4 बजे तक परिवहन उपलब्ध रहता है l यहाँ बस या जीप जो अटेर रोड / बस स्टैण्ड पर उपलब्ध रहती हैं, से आसानी से जाया जा सकता है l ‘खूनी दरवाजा’, ‘बदन सिंह का महल’, ‘हथियापुर’, ‘राजा का बंगला’, ‘रानी का बंगला ‘और’ बारह खंबा महल’ किले के मुख्य आकर्षण हैं

फोटो गैलरी

  • अटेर का किला
  • अटेर किला
  • ई ऑफिस भिण्ड

कैसे पहुंचें:

हवाई मार्ग द्वारा

निकटतम हवाई अड्डा ग्वालियर है, जो भिंड से लगभग 75 किमी दूर है|

ट्रेन द्वारा

नजदीकी रेलवे स्टेशन भिंड रेलवे स्टेशन है।

सड़क के द्वारा

अटेर किला भिण्‍ड बस स्‍टेण्‍ड से अटेेेर फूप रोड के माध्‍यम से पहुंच सकते है जिसकी दूरी भिण्‍ड बस स्‍टेण्‍ड से लगभग 30 किलोमीटर है । अटेर ि‍किला इटावा से, इटावा भिण्ड और अटेर फूप रोड के माध्यम से पहुंच सकते है, इटावा से किला लगभग 53 किलोमीटर की दूरी पर है |