जाति प्रमाण पत्र
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये जाति प्रमाण पत्र प्रदाय करना
आवेदन के साथ सलंग्न किये जाने वाले दस्तावेज:-
- जाति की पुष्टि हेतु – परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति, जिसमें जाति का उल्लेख हो। अथवा परिवार के किसी सदस्य (पिता/चाचा/भार्इ/बहिन/दादा/पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
- वर्ष 1950 कि स्थिति में या उससे पूर्व या पश्चात परिवार के म.प्र. में निवास सम्बन्धी प्रमाण की पुष्टि हेतु – शिक्षा/शासकीय सेवा/मतदाता परिचय पत्र/परिवार के सदस्य (दादा/दादी/परदादा/परदादी पिता/माता/चाचा/भाई) के नाम दर्ज अचल सम्पत्ति का रिकार्ड (भूमि/भूखण्ड/मकान की रजिस्ट्री या अन्य कोई राजस्व रिकार्ड आदि) की छायाप्रति ।
- स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति ।
- जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र ।*
पदाभिहित अधिकारी का नाम, पदनाम एवं कार्यालय (शहरी / ग्रामीण) : अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व
लोकसेवा केंद्र पोर्टल यूआरएल:
http://www.mpedistrict.gov.in/
पर जाएँ: http://www.mpedistrict.gov.in/
लोक सेवा केंद्र
कलेक्टट्रेट बिल्डिंग भिण्ड
स्थान : लोकसेवा केन्द्र | शहर : भिण्ड | पिन कोड : 477001
ईमेल : loksevabhi[at]mp[dot]gov[dot]in