बंद करे

पेड़ा / गुजिया / कलाकंद

प्रकार:   डेजर्ट
गुजिया

भिण्ड के लोग हमेशा खाने पीने के शौकीन रहे है एक तरफ उनको तली हुई, मसालेदार चटपटी चीजे पसंद है तो दूसरी तरफ वे मिठाईयो पर मर मिठते है यहॉ के छोटे-छोटे गॉव भी मिठाईयो के लिए प्रसिद्ध है भिण्ड मे पधारने वाले पर्यटक परा की गुजिया, मेंहदा का कलाकंद तथा सर्वोपरि द्वारिका के पेडे का स्वाद लिये बिना स्वंय को नही रोक पाते । द्वारिका का पेडा प्रदेश एवं देश स्तर पर ही नही अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान रखता है भिण्ड को द्वारिका के पेडे के शहर के नाम से भी जाना जाता है।